थत्यूड

थत्यूड़ : विकासखंड जौनपुर के तैलाडी गांव के योगेंद्र नेगी ने तीन बार अलग-अलग विषयों में निकाली नेट परीक्षा

WhatsApp%2BImage%2B2020 01 08%2Bat%2B4.46.15%2BPM
थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर के पट्टी दशजुला जौनपुर के तैलाडी गांव के योगेंद्र सिंह नेगी ने 3 बार अलग-अलग विषयों में नेट निकालकर यह साबित कर दिया है। कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है। 
जी हां हम बात कर रहे हैं। ऐसे एक शख्स की जिन्होंने आपने जीवन की कड़ी मेहनत के बदौलत आज इस मुकाम तक पहुचे है। जिन्होंने की अपना ही नही अपने गांव और अपने प्रदेश टिहरी का नाम रोशन किया। आपको बता दें कि योगेंद्र सिंह नेगी पुत्र कर्ण सिंह नेगी ग्राम तैलवाड़ी (गवाना) पोस्ट भवान जौनपुर टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं।  इनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर भवान माद्यमिक शिक्षा राजकीय इंटर कालेज से व इंटरमीडिएट की शिक्षा पूर्ण की उसके बाद कि शिक्षा हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी देहरादून से बैचलर ऑफ आर्ट , मास्टर ऑफ आर्ट की डिग्री प्राप्त की 2005 में इन्होने हिंदी से नेट पहली बार क्वालीफाई किया 2006 में इन्होंने पुलिस में जॉइन किया। ओर आज तक पुलिस विभाग में सेवारत है। फिर भी इन्होंने लागतार मेहनत की बदौलत इन्होंने 2017 में एक बार फिर से हिंदी से नेट क्वालीफाई कर लिया। ये नेगी जी ठहरे कहा रुकने वाले एक बार फिर से साबित कर दिखाया कि पढ़ने और सीखने की कोई उम्र नही होती औऱ आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए है। एक बार फिर से इन्होंने 2019 में इतिहास से नेट 92 प्रतिशत से क्वालीफाई कर अपने गांव हि नहीँ अपितु पूरे जौनपुर व टिहरी का प्रदेशभर में नाम रोशन किया । इस खुशी के माहौल में घर परिवार मैं योगेन्द्र जी से मिला तो उन्होंने बताया कि इसका श्रेय मेरे घर परिवार  माता पिता व गुरुजनो को जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!