ताज़ा ख़बरथत्यूड

माही जौनपुर फिल्म्स की हारूल प्यारो जौनपुर का विमोचन,गायक देवेंद्र पवार ने गाया है गीत

 

IMG 20210102 WA0061
रिपोर्ट-मुकेश रावत

थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ के रामलीला मैदान में शनिवार को माही जौनपुर फिल्म्स की हारूल प्यारो जौनपुर का विमोचन भाजपा के जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेश नौटियाल व भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ व जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल आशुतोष कोठारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के शुभारंभ किया। 

IMG 20210102 133350
जौनपुर के प्रसिद्ध लोक गायक व गायिकाओं को भी किया गया सम्मानित। 

वीडियो में माही फिल्म्स के निर्माता महिपाल पवार व गायक देवेंद्र पवार के द्वारा इस हारुल गीत के माध्यम से जौनपुर की लोक संस्कृति व पर्यटन स्थल धार्मिक स्थल व यहां के रीति रिवाज बोलीभाषा तांदी नृत्य वीडियो एल्बम के माध्यम से दर्शाए गया इसके साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे जौनपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक गायक और लोग गायिकाओं को भी सम्मानित किया गया। 


 इस अवसर पर गायक देवेंद्र पवार ने कहा कि हमने जो यह हारुल प्यारो जौनपुर गीत गाया है यह हमारी जौनपुर की लोक संस्कृति व यहां के रीति-रिवाजों को दर्शाता है इसके साथ ही यह हमारी संस्कृति का संरक्षण का कार्य भी करती है इस अवसर पर राजेश नौटियाल ने कहा कि जहां तक जौनपुर जौनसार और यमुना घाटी की बात है पूरे उत्तराखंड में यह क्षेत्र अपनी लोक संस्कृति के लिए विख्यात है। 


इस अवसर पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंच संचालक सुनील सजवान संजय राणा लोक गायिका मंजू रानी विनीता रावत कविता रावत अंकित चखवान संजीत पँवार अर्जुन सेमल्याट रणवीर राणा विरेंद्र सिंह राणा सूर्य सिंह पवार राकेश पवार राकेश सजवान जयपाल केरवान सुनील रावत बलवीर सिंह परमार क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन भारती आदि कई लोग उपस्थित थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!