उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

सकलाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाड़गांव में कोरोना वॉरियर्स को GMBN अध्यक्ष रांगड़ ने किया सम्मानित।

 

WhatsApp%2BImage%2B2020 06 08%2Bat%2B6.32.20%2BPM
मुकेश रावत। Fast Khabar24
थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड के सकलाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाड़गांव के अंतर्गत पुजार गांव को बनाए गए कोरोटिन सेंटर शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव सकलाना एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुजार गांव सकलाना में 40 लोगों को कोरोंटीन किया गया था जिसमें प्रधान ग्राम पंचायत जाड़गांव अरविंद  सकलानी के द्वारा कोरोंटाईन सेंटरों में प्रवासियों के लिए हरसंभव व्यवस्था मुहैया करवाई गई थी।
 
 जिसमें सभी प्रवासी भाई बहनों का समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर चिकित्सा व्यवस्था संतुलित भोजन आहार पेयजल बिजली एवं सैनिटाइजेशन यथासंभव हर सुविधा प्रधान अरविंद सकलानी के द्वारा उपलब्ध कराई गई थी जिसमें 8 जून को अंतिम प्रवासी की कोरोंटाईन अवधि पूर्ण होने पर प्रधान अरविंद सकलानी के माध्यम से कोरोंटीन सेंटर में कार्यकारी निगरानी समिति सरकार द्वारा नियुक्ति प्रभारी सफाई कर्मी पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय परिवार एवं अन्य सभी सहयोगी कोरोना वॉरियर्स का फूल माला से सम्मानित किया गया। 
 जिसमें सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जीएमवीएन अध्यक्ष महावीर रांगड़ एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय नेगी रहे जिन्होंने कोरोना योद्धाओं को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया जिसमें मुख्य अतिथि जीएमवीएन अध्यक्ष महावीर रांगड़ के द्वारा प्रधान अरविंद सकलानी को कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने की शैली की सराहना की जिसमें उन्होंने कहा कि समाज के प्रति कार्य करने की जब इच्छा हो तो संसाधन स्वतः बन जाते हैं ऐसा ही काम ग्राम प्रधान अरविंद सकलानी के द्वारा किया गया जो कि दूसरे ग्राम पंचायतों के लिए एक उदाहरण हो सकता है।  
साथ ही अरविंद सकलानी के द्वारा किए गए कार्य के लिए फूल माला से सम्मानित करते हुए कहा कि गांव गांव में कोरोनावायरस पर जन जागरूकता कार्य करने चाहिए जिसमें प्रधान अरविंद सकलानी की कोरेंटिन सेंटर में तन मन धन से कार्यशैली से प्रभावित होकर सुशील कुमार राज एवं अनिल कुमार राज ने अपने स्वर्गीय माता कसरा देवी की स्मृति में इक्कीस हजार रुपये संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश सेमवाल एवं मध्याह्न भोजन प्रभारी मदन सेमवाल ने पांच हजार एक सौ, रणवीर सिंह राणा के द्वारा दो हजार पांच सौ रुपये, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जाड़गांव एवं कांग्रेस के सकलाना ब्लॉक अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी ने दो हजार एक सौ रुपये, सेवानिवृत्त सूबेदार ज्ञानदेव सकलानी ने एक हजार एक सौ रुपये एवं बलवंत सिंह नेगी ने एक हजार एक सौ रुपये का सहयोग राशि ग्राम पंचायत जाड़गांव के कोविड सेन्टरों को दी। जिसमें सम्मान कोरोनावायरस डॉक्टर मयंक राय डॉक्टर शिवानी रतूड़ी फार्मेसिस्ट दधिवल्भव एएनएम ममता भट्ट हुकम सिंह नेगी आशा उर्मिला सकलानी आंगनवाड़ी रेखा एवं राधा पुलिस प्रशासन निशांत रमोला एवं राजगुरु गुसाईं प्रभारी अनिल कुमार एवं मनोज सकलानी उपप्रधान नवीन सकलानी वार्ड सदस्य चिरंजीव लाल राकेश रावत सफाई कर्मचारी सोमवारी स्वयंसेवक जयप्रकाश सकलानी एवं अरविंद मोहन विद्यालय से प्रभारी प्रधानाचार्य मुन्नालाल एवं सहायक अध्यापक मदन सेमवाल आदि सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!