उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
थत्यूड़ बाजार में एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े चोरी ! सीसीटीवी में कैद ज्वेलरी चोर।
रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में एक ज्वेलरी शॉप में बुधवार दिनदहाड़े चोरी हो गई जिसका पता दुकानदार स्वामी मनवीर रावत पुत्र कुंवर सिंह रावत निवासी ग्राम ओंतड़ शिर्वा को शुक्रवार को तब चला जब वह तैयार माल मंगलसूत्र को किसी ग्राहक को देना था।
वीडियो देखें
गौरव तल है कि मनवीर रावत की प्रिंस ज्वेलर्स के नाम से मुख्य बाजार थत्यूड़ में दुकान है। चोरी का पता चलते ही मनवीर रावत ने जब अपना सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें आरोपी चोरी करते हुए दिखाई दे रहा था। जानकारी जुटाने पर वह कारपेंटर का काम करने वाला परवेज आलम पुत्र हाजी आलम निवासी रुड़की का बताया गया। इसके पश्चात दुकान स्वामी मनवीर रावत ने थाना थत्यूड़ पुलिस में आरोपी अभियुक्त परवेज आलम पुत्र हाजी आलम के विरुद्ध थाना थत्यूड़ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग थाना थत्यूड़ से की। इसके पश्चात थाना थत्यूड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर शुक्रवार रात को ग्रीन पार्क कॉलोनी राम नगर चुंगी रुड़की से गिरफ्तार कर नई टिहरी न्यायालय में पेश कर दिया गया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि आरोपी से माल बरामद कर दिया गया है और कोर्ट में पेश किया गया है।