उत्तराखंड ताज़ाटिहरी गढ़वालथत्यूड
नहीं रहे 104 वर्षीय बंगशील गांव निवासी पूर्व सरपंच रतन,लंबी बीमारी के बाद देहांत
थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बंगशील के अनुसूचित जाति के पूर्व में सरपंच रहे 104 वर्षीय रतन का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह 9 बजे के लगभग ग्राम पंचायत बंगशील में निधन हो गया रतन अपने पीछे एक पुत्री पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रही विमला देवी का भरा परिवार छोड़ कर चले गए इन का दामाद उद्यान विभाग में सहायक उद्यान अधिकारी के पद पर कार्यरत है।
रतन का कोई पुत्र ना होने के कारण इनकी देखभाल की जिम्मेदारी इनकी पुत्री बिमला देवी ने की है रतन का दाह संस्कार जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ में स्थित पौराणिक पैतृक घाट में किया जाएगा।
शोक जताने वालों में ग्राम प्रधान बंगशील जयदेव गौड़ विजेंद्र सिंह पवार जीतमणि गौड़ महावीर राणा चंद्र सिंह रावत शांति प्रसाद सुंदरलाल चमोली दीपक अग्रवाल बलवीर रावत आदि लोग थे।