देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन को मजबूती प्रदान करने के लिए ₹1480 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है। इस धनराशि का उपयोग आपदा के समय राहत, बचाव कार्यों और प्रभाव को कम करने के साथ ही आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने में किया जाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत इस धनराशि से विश्व बैंक सहायतित 5 वर्षीय परियोजना ‘उत्तराखंड डिजास्टर प्रीपेयर्डनेस एंड रेजीलियेंट प्रोजेक्ट (यू-प्रिपेयर)’ की शुरुआत होगी। इस परियोजना के तहत राज्य में 45 सेतुओं, 8 सड़क सुरक्षात्मक उपाय, 10 आपदा आश्रय गृह, 19 अग्निशमन केंद्रों का निर्माण/सुदृढ़ीकरण और वन विभाग के अंतर्गत वनाग्नि नियंत्रण जैसे कार्य किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) के लिए प्रशिक्षण केंद्रों का निर्माण भी परियोजना का हिस्सा है, जिससे आपदा के दौरान रिस्पांस टाइम को कम किया जा सकेगा। ऋण हस्ताक्षर 16 दिसंबर, 2024 को केंद्र सरकार, उत्तराखंड सरकार और विश्व बैंक के बीच संपन्न हुआ।
सीएम धामी ने कहा कि यह धनराशि उत्तराखंड के विकास और आपदा प्रबंधन के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और केंद्र सरकार के सहयोग की सराहना की।