रिपोर्ट–गिरीश चंदोला
स्थान–थराली
देवाल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्ला में एक 40 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग भिजवा दिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मल्ला की 40 वर्ष की विवाहिता लीला देवी पत्नी केदार दत्त जंगल में घास लेने के बहाने से अपने घर से निकली किंतु घर से करीब ढाई सौ मीटर दूर जंगल में एक बॉज के पेड़ पर लटक कर उसने दोपहर के समय आत्महत्या कर ली। ग्रामीणो को घटना का पता लगते ही उन्होने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी जिस पर राजस्व उपनिरीक्षक मंदोली प्रमोद नेगी, नीरज पुरोहित, सहायक गिरीश बरमोला राजस्व पुलिस के एक दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचा। यहां पर उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएससी कर्णप्रयाग भिजवा दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।