उत्तराखंड ताज़ाजनसमस्या
लापरवाही : विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए आए थे किंतु निराश होकर वापस लौटना पड़ा
शिविर में विकलांगों को देखने वाले डॉक्टरों की टीम के नहीं पहुंचने पर लोगों ने शासन प्रशासन के प्रति जमकर की नारेबाजी
थत्यूड़। विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विकलांग विधवा व किसान पेंशन के अलावा स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग का शिविर लगा था शिविर में विकलांगों को देखने वाले डॉक्टरों की टीम के नहीं पहुंचने पर लोगों में शासन प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्यक्त किया और लोगों ने मौके पर ही शासन प्रशासन के
देखिये यह विडीयो
खिलाफ जमकर नारेबाजी की शिविर में 70 किलोमीटर दूर थौलधार ब्लॉक से लोग अपने विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए आए थे किंतु निराश होकर वापस लौटना पड़ा विकलांग काजल नौटियाल गरखेत से नमन पडियार गैर थौलधार से ममता मराड़ से उपेंद्र ख्यार्शी से व किरण पोखरी से गिरीलाल जामड़ी थौलधार ब्लॉक से आए थे इनका कहना था कि हम लोग सुबह 9:00 बजे से भूखे प्यासे इंतजार प्रतीक्षा कर रहे हैं किंतु हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है पूर्व प्रधान अरविंद रावत सुनील थपलियाल दिनेश रावत विजय थपलियाल सुशील थपलियाल संवेदना प्रोजेक्ट राजवीर पंवार जयवीर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।