ब्यूरो रिपोर्ट फास्ट खबर 24 न्यूज
डीआरसी ढाणा और जाखधार म्यानी नैनबाग मे भी तैयार किया जा रहें है मास्क
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड के ढाणा में संवेदना प्रोजेक्ट के द्वारा कोरोना वायरस मे राहत हेतु लोगो के लिये मास्क तैयार किया जा रहा है जिसको ड़ी. आर. सी. ढाणा और जाखधार म्यानी नैनबाग मे भी तैयार किया जा रहा है जिसको संवेदना प्रोजेक्ट सरकारी और गैर सरकारी विभागों में कोरोना योद्धाओ के लिये देगी जो दिंन रात
वीडियो भी देखें
लोगो की मदत करने मे लगे है तहसील, ब्लॉक मुख्यालय व पुलिस विभाग व अन्य गैर सरकारी संस्थान को दिया जायेगा इस काम मे संवेदना के सुशील थपलियाल बीरु थापा बबीता परमार विनीता रावत विजय रतूड़ी ममता थापा मुनीम दास जसपाल भण्डारी गिरधारी लाल नरेश रतूड़ी रघुबीर नेगीसामाजिक दूरी बनाकर कार्य कर रहे हैं.
संवेदना प्रोजेक्ट के द्वारा गरीब तबके के लोगो को भी बांटा जा रहा है राशन
इसके अलावा गरीब तबके के लोगो को घर घर जाकर राशन बांटा जा रहा है जिसमें दिव्यांग विधवा और समाज के अन्य कमजोर वर्ग जिसमें बाहरी राज्यो के मजदूर सामिल् है इस योगदान के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार मुख्य योगदान दे रहे है अभी तक चार सौ से अधिक मास्क तैयार किया गया है जिसमें 50 तहसील के कोरोना योद्धाओ के लिये दिया गया है और 100 मास्क अन्य गैर सरकारी संस्था को वितरित किया गया है इन मास्क को दुबारा प्रयोग में लाने के लिए दिन में पहन कर साम को गर्म पानी से अच्छे प्रकार धोकर प्रेस करके पहन सकते है संवेदना प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य लोगो तक जागरुकता लाना है ताकि अधिक से अधिक लोग मास्क का प्रयोग करे और स्वस्थ रहे।