थत्यूड

रीजनल आउटरीच ब्यूरो देहरादून द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं सद्भावना पर गोष्ठी का आयोजन

WhatsApp%2BImage%2B2019 12 07%2Bat%2B4.03.23%2BPM%2B%25281%2529

जौनपुर लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा ”पल्या गौ क मोहना त्वे लग्युं मेरु मन,, मे सुंदर नृत्य
थत्यूड़। रीजनल आउटरीच  ब्यूरो देहरादून द्वारा राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ जौनपुर में राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं सद्भावना पर गोष्ठी भाषण, प्रश्नोत्तरी एवं रैली का आयोजन किया गया। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ के छात्रों ने रैली निकाली एवं जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया सरस्वती विद्या मंदिर थत्यूड़ से दूसरी रैली निकाली गई जो कि राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज ढाणा प्रांगण में पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोला सिंह परमार जिला उपाध्यक्ष ने महात्मा गांधी की 150 वी शताब्दी वर्ष फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार प्रधानाचार्य राजकीय  इंटर कॉलेज काटल सदाशिव मुगदुम राष्ट्रीय सेवा दल प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया एवं जौनपुर सांस्कृतिक लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया राष्ट्र सेवा दल की टीम का भी पूर्ण सहयोग रहा इस अवसर पर किरण ज्योति शिक्षा सदन के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद भी छात्रों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और भाषण प्रतियोगिता में अपने विचार रखें साथ ही विभाग द्वारा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस लयाल ने भाषण और प्रश्नोत्तर विजेताओं को पुरस्कृत किया।  एवं गोष्टी व मुख्य अतिथि को भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भोला सिंह परमार  जिला उपाध्यक्ष  हीरामणि गौड़ मंडल महामंत्री जगदीश कुशलवाण अभिभावक संघ अध्यक्ष राजेंद्र कुमार प्रधानाचार्य राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज विनोद कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज काटल राजेश वर्मा संयोजक राष्ट्र सेवा दल उत्तराखंड रोहित शिंदे संहिस्था शिवकुमार कुसुम सुनीता पवार अध्यक्ष दीवान दास कलाकार शुभम वर्मा सुनीता वर्मा विनीता धनदास यीशु सचिन वर्मा प्यारेलाल जयपाल वर्मा एवं मंच संचालन  राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ के अध्यापक सोहनलाल पठोई के द्वारा  किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!