उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

ढाणा में लाइन शॉर्ट होने के चलते पेड़ में लगी आग,धूँ धूँ कर जला पेड़ लाइन क्षतिग्रस्त

AVvXsEiccxzkKfni2PWKtN Gsi4ue62BImlz c2rExwPfxkGIugt

थत्यूड़। के ढाणा में शॉर्ट सर्किट के चलते बिजली के तार जमीन पर आ गिरी। लाइन शॉर्ट होने के चलते पेड़ पर आग लग गई और बिजली की लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विजय रतूड़ी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट से लाइन के क्षतिग्रस्त होने की खबर मिली है। इसे जल्दी दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाइनमैन मौके पर भेज दिए गए हैं। क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन को आज तक सुचारू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!