थत्यूड़। पंचायती चुनाव को लेकर आबकारी विभाग भी सक्रिय हो गया है जिसमे लगातार जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है। टीम द्वारा टिहरी जनपद के विकासखण्ड थत्यूड़ के अंतर्गत प्रातः लगभग पौने सात बजे ग्राम अखोडी थत्यूड़ में आबकारी टीम द्वारा छापेमारी के दौरान अखोडी निवासी राजेश सिंह व रघुवीर सिंह के घर से 10 लीटर कच्ची शराब व 90 लीटर कच्ची शराब 50 किलो लहन बरामद किया गया।अभियुक्तो के विरुद्ध धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही ब्लॉक रोड थत्यूड़ बाजार में मातबरी देवी के घर से लगभग 10 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई व धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।टीम द्वारा अलमस बैंड पर रोड चैकिंग की गई व इसके साथ साथ क्यारी, ख्यार्सी मोरियणा, आदि स्थानों पर छापेमारी की गई । टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट,प्रधान आबकारी सिपाही मैदान चौहान,आबकारी सिपाही आशीष ,आनन्द,सूरज,शेखर,रीना शामिल रहे।
देखिये यह वीडियो