थत्यूड

जेएमसीएस की 7 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में लोगों को दी नि:शुल्क जल वितरण सेवा

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 27%2Bat%2B8.19.10%2BAM
थत्यूड़। जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड जेएमसीएस के 7 वर्ष पूर्ण होने पर पानी वितरण सेवा दी गई। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ बाजार में जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपस कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड जेएमसीएस की 7 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में लोगों को नि:शुल्क जल वितरण सेवा दी गई। जिसमें लगभग 300 से 400 लोगों ने सेवा का लाभ उठाया साथ ही ब्रांच में सजावट के साथ सभी कर्मचारियों ने बड़े हर्ष के साथ केक काटा गया। तथा टीम हेड रमेश पंवार ने कहा कि जल सेवा से बढक़र कोई पुण्य नही है। उन्होंने कहा जल सेवा के लिए ऐसे कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारी प्रभाकर बधानी अरविंद रावत रघुवीर रावत प्रियंका दिनेश थपलियाल घनश्याम लेखवार आदि लोग मौजूद थे।

  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!