थत्यूड़। जौनपुर ब्लोक के मुख्य बाजार थत्यूड़ में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बदती जा रही है लेकिन सम्बधित विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है जाम लगने से लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे गाड़ी वाले बाजार में आड़ी तिरछी गाड़ी खड़ी कर देते हैं। जिससे बाजार में आए दिन जाम लगा रहता है |
आज बुधवार को जाम के कारण गांधी जयन्ती लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बाजार में फिर जाम लग गया जिससे बाजार में स्वच्छता व गांधी जयंती पर जुलूस निकाल रहे स्कूली छात्र-छात्राओं को भी जाम से भारी परेशानी हुई है। और जाम में फंसे रहे व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक सजवाण सुनील भट्ट जगत असवाल सुरेंद्र रावत अकबीर पंवार दिनेश रावत ने शासन-प्रशासन मांग की है। कि बाजार के जाम के झाम से निजात दिलाई जाए।