मेष
आप जैसे इन्सान को प्यार, वात्सल्य एवं सौहार्द की ज़रुरत है एवं इस हफ्ते आप व्यक्तियों को किसी ऐसे इंसान का साथ मिलेगा जो आपके लिये परीक्षक की भाँति कार्य करेगा। आप व्यक्तियों को कामयाबी मिलना फिक्स है ।
वृषभ
आपके तार्किक तथा तत्पर बुद्धी के साथ साथ आपकी दृढ कल्पना शक्ती एवं हर चीज़ प्राविण्यपूर्वक करने की चाह कुछ विशेष फल दिलायेंगे। आप जिससे प्रेम करते है उसे स्वयं के मन की बात बताने का वक्त आ गया हैं, अन्यथा काफी देर हो जाएगी।
मिथुन
बहुत असुरक्षित हुआ करते हुए, आप व्यक्तियों को ऐसे इंसान की आवश्यकता है जो आप व्यक्तियों को विशेष हो जाने का अनुभव कराए। अब आप भाग्यवान हैं कि आप बगैर विलंब के किसी ऐसे इंसान को पाएँगे जो आपके जीवन में मजबूती एवं एकरूपता लाएगा।
कर्क
प्रोत्साहन एवं सुनिश्चितता, जो आप दूसरों को प्रदान करते हैं, आपके लिए अत्यधिक स्वीकृति एवं तारीफ लाएँगे। पश्चात में यह आपके लक्ष्य तक पहुँचने में समर्थन हासिल करने के लिए आपकी मदद करेगा।
सिंह
आपके प्रियजन आपके मार्गदर्शन को आएँगे, क्योंकि आप स्वयं की तर्कशक्ति का उपयोग करने एवं इसे दूसरों के सामने प्रभावी एवं तार्किक लुक से प्रस्तुत करने में काफी अच्छे हैं।
कन्या
इस दिन आप कुछ रोमांचकारी पलों से गुजरेंगे। रोमांचक अनुभव, जिनका तुमने एक लम्बे वक्त से अनुभव नहीं किया है, वे आप व्यक्तियों को और अधिक ऊर्जावान एवं आनंददायक बनाते हुए आपके पास रिफंड आ जाएँगे।
तुला
कौशल, रचनात्मकता एवं करिश्मा वाले स्टूडेंट्स को आपके प्रयासों को शीघ्र ही पुरस्कृत किया जाएगा। स्वयं के प्रयासों के साथ आगे बढ़िए।
वृश्चिक
आपका आनंदप्रिय स्वभाव एवं हास्यात्मकता आप व्यक्तियों को सुंदरता एवं सामंजस्य भरे जीवन की ओर आकर्षीत करने जा रहा और आप दुसरों कें लिए आकर्षण का लक्ष्य बनेंगे।
धनु
आपमें मज़ाक करने की प्रबल शक्ती है तथा बच्चो जैसा लाजिमी उत्साह भी हैं जिसकी वजह से इस हफ्ते आपसे घुलने मिलने वाले व्यक्तियों के बीच आप लोकप्रिय बने रहेंगे।
मकर
बहुत वक्त से आप व्यक्तियों को परेशान कर रहे भ्रम से आप व्यक्तियों को छुटकारा मिलेगा। आप व्यक्तियों को पूरी भांति छुटकारा मिलने तक गौर चिंतन करते रहें।
कुम्भ
आपके धैर्य के कारण आप जिस बात का काफी दिनो से इतज़ार कर रहे थे आप व्यक्तियों को अभी हासिल होगी। आपके प्रयासों की निश्चित ही सराहना होगी।
मीन