लंढोर कम्युनिटी हॉस्पिटल मसूरी द्वारा 10 अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर हरेला पर्व पर 5000 पौधों का रोपण करने का लक्ष्य
थत्यूड़। उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अंतर्गत लंढोर कम्युनिटी हॉस्पिटल मसूरी द्वारा 10 अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर हरेला पर्व पर 5000 वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा जिसके अंतर्गत दिव्यांग जनों द्वारा देहरादून डिस्ट्रिक्ट और टिहरी डिस्ट्रिक्ट में 3500 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य संस्थाएं लेमन हॉस्पिटल हरबर्टपुर मसीहा अस्पताल चंबा एबीसी सेंटर जागरण नैनबाग संपन्न पोखरी संवेदना प्रोजेक्ट जौनपुर ब्लॉक महिला उत्थान समिति मसूरी एग्नेश कुंज सोसायटी सिंघनीवाला मेडिकल अंबेसडर प्रेम नगर लाइव फॉर ऑल सहसपुर जिसमें की ब्राइडल लुक आजीविका प्रोजेक्ट के द्वारा निर्णय लिया गया की 5000 पौधों का हरेला पर्व के दौरान दिव्यांग जनों द्वारा वृक्षारोपण कराए जाने सुनिश्चित हो वह दिव्यांग जनों को भी समाज में स्थान मिले और मुख्यधारा में सहभागी हो सके सोशल गतिविधियों में भाग ले।
👆👆देखिये वीडियो