थत्यूड़। युवा आह्वान संगठन के 3 साल पूरे होने पर उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर से रंगारंग कार्यक्रमो की झलकियां देखने को मिली , जिसमे प्रदेश के नामी व्यक्ति भी मौजूद रहे, इस कार्यक्रम मे जौनपुर कला मंच की ओर से जौनपुर लोकसंस्कृती की रंगा रंग प्रस्तुति भी देखने को मिली , जिसमे लोक गायक महिपाल पंवार लोकगायिका कविता रावत व तेजपाल रावत, सोनिका रावत (लोक कलाकार )एवं मस्त राम , एवं टीम ने अपने जौनपुरी लोकगीतों से समा बाँदा इस अवसर पर मुख्य अथिति सूर्यकांत धस्माना, लोकेश नवानि, रघुवीर बिष्ट, आर के काव्या ने लोक संस्कृति को बनाये रखने के लिये जौनपुर कला मंच का धन्यबाद किया और साथ ही कहा जौनपुर की लोकसंस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए काम करना होगा और सभी को सम्मानित किया इस अवर पर सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखण्ड की लोकसंस्कृति को संजोये रखने मे जौनपुर सबसे आगे है। हम सभी को अपनी लोकसंस्कृती को संजोये रखने की जरूरत हम सब संकल्प ले की हम अपनी लोक संस्कृति के लिये लोगों को जागरूक करें और युवा आवाहन का यह कार्य सहारनीय है।
इसके साथ ही युवा आह्वान ने आशीष गौड़ को युवा आह्वान के विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया और उनके भविष्य की उज्वल कामना की, वही दूसरी ओर आर जे काव्यां ने कहा कि हमे युवाओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है और आह्वान ये काम बखूबी कर रहा है , इस अवसर पर , रोहित ध्यानी युवा आह्वान के निदेशक, प्रकाश गौड़, अध्यक्ष, लक्ष्मण नेगी, प्रशांत बडोनी, ईशु शर्मा आदि लोग मौजुड़ रहे।