विगत 2 वर्षों से अधिशासी अभियंता द्वारा कोई भी डी श्रेणी की निविदाएं आमंत्रित न कर गोटियों पर ही करवाए जा रहे हैं कार्य
थत्यूड। विकासखंड जौनपुर प्रखंड के लोक निर्माण विभाग थत्यूड के अधिशासी अभियंता के प्रति ठेकेदारों का भारी आक्रोश लोक निर्माण विभाग थत्यूड में विगत 2 वर्षों से अधिशासी अभियंता द्वारा कोई भी डी श्रेणी की निविदाएं आमंत्रित न कर गोटियों पर ही कार्य करवाए जा रहे हैं यह आरोप ठेकेदार विजय सिंह बिष्ट माधवानंद लेखवार जगदीश कुशलवान भोला बिष्ट सोबन सिंह पवार बलवीर परमार चंद्र प्रकाश चमोली सुनील चमोली भगत सिंह रावत लाखी सिंह पँवार आदि कई ठेकेदारों ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत की है साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अधिशासी अभियंता ने तुरंत इसमें सुधार नहीं किया तो सभी ठेकेदारों को कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर अधिकारी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा साथ ही अधिकारी तभी नहीं चेताया तो तालाबंदी की जाएगी। तो वहीं दूसरी ओर विगत 1 वर्ष से ठेकेदारों को उनका 10% धरोहर राशि न मिलने से ठेकेदारों में रोष बना हुआ है अकाउंटेंट का कहना है कि सर्वर न चलने से परेशानियां हो रही है इस संबंध में देहरादून से संपर्क कर इसे ठीक करने की मांग की जा रही है ठीक होने पर तुरंत ठेकेदारों की धरोहर राशी रिलीज की जाएगी।