थत्यूडराजनीति

प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत, प्रीतम ने पालिगड पट्टी व छैजुला में मांगे वोट

AVvXsEhKqJJRVEJltCSuS8hqYMX4zSKVDKbyQXiXAswvUFKk8Q 3z7JkRV90aBjxB2tBSBZQD wXx18Y99PzYTv5GzAUTzNLpx2pXj6p 8WEFLnbXMSPGeDMwDQd7WwVVMa4EY5b7MHz4tSNfTxzu75ZmwN9X nBGlby8Xb1n4H9BVqL1Z0Q BEZ QL MCmmOQ=s320

धनोल्टी भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क,कहा जनता का मिल रहा आपार जन समर्थन 

रिपोर्ट–मुकेश रावत

थत्यूड़। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। ऐसे में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में जान झोंक दी है। धनोल्टी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह पवार ने पट्टी पालिगाड़ के तेवा ओंतड़ बंगसील बुडकोट मोलधार और पट्टी छैजुला के अग्यारना कफुल्टा थापला कांडाजाख आदि दर्जनों गांवों में ताबड़तोड़ डोर टू डोर तेजी से जनसंपर्क कर क्षेत्र में लोगों का मिल रहा आपार जनसमर्थन साथ ही रेली में भारी संख्या में समर्थक डोर टू डोर व गांव में तेजी से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। धनोल्टी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को धनोल्टी विधान की जनता का आपार जन समर्थन मिला रहा है। और जनता का मुझे प्यार व आर्शिवाद मिल रहा जिसमे में पूरी तरह से अश्वत हूँ। और धनोल्टी मै भाजपा की सीट पूरे प्रचड बहुमत से जीत रही है। तथा भाजपा सगठन द्वारा सभी बूथ से लेकर मंडल स्तर के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे है। और हम पुराने कार्यकर्ता व भाजपा सहित प्लस हो रहे हैं

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश नौटियाल ने कहा की भाजपा सगठनात्मक पार्टी है टिकट की दौड में होने पर संगठन प्रितम पंवार को टिकट देकर सभी एक जुट होकर पार्टी के लिये कार्य कर रहे है और निश्चित रूप से धनोल्टी में भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से विजय हो रही है। 


इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा मंडल अध्यक्ष जौनपुर हीरामणि गौड़ पृथ्वी सिंह रावत पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशुतोष कोठारी जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल विजय लाल थपलियाल सुरेंद्र नौटियाल क्षेत्र पंचायत सदस्य बिना रावत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!