उत्तराखंड ताज़ा

खेतों की जुताई करते समय बैलों की जोड़ी को करंट लगा,मौत

WhatsApp%20Image%202022 05 14%20at%208.46.34%20AM%20(1)

लंबगांव। प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खेतपाली में खेत की जुताई करते समय बैलों की जोड़ी को करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौैत हो गई। गनीमत रही कि जुताई कर रहा व्यक्ति छिटक कर दूसरी ओर गिर गया। ग्रामीणों ने घटना के लिए ऊर्जा निगम को जिम्मेदारी ठहराया। कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण गांव में बिजली की तार झूल रही है। जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। शुक्रवार दोहपर साढ़े 12 बजे रौणद रमोली पट्टी के ग्राम पंचायत खेतपाली की अंबालिका देवी पत्नी स्व. विनोद सिंह अपने बैलों की जोड़ी से जनवरी लाल से खेत में हल चलावा रही थी। लेकिन खेतों की पास झूलती लाइन से बिजली के खंबे पर करंट लगा गया। जिसकी चपेट में आने से दोनों बैलों की मौके पर मौत हो गई। गनीमत रही कि हल लगा रहे जनवरी लाल मुश्किल से  करंट से बच गए। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ऊर्जा निगम को सूचना दी। खेतपाली निवासी 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य नरेश सिंह नेगी ने डीएम को ज्ञापन देकर बताया कि लंबे समय से पूरे गांव में बिजली की लाइन झूल रही है। कई स्थानों पर विद्युत कर्मियों ने लाइनों को पेड़ों पर बांधा हुआ है। जिस कारण गांव में दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। विधायक विक्रम नेगी, ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने घटना पर दुख जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!