उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

कॉरेन्टीन के नियमो का उलंघन करने वालो की अब खेर नही,जिलाधिकारी ने दी सख्त हिदायत।

 

IMG 20200705 WA0011
ब्यूरो रिपोर्ट फास्ट खबर 24

थत्यूड़। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आज प्रातः तहसील टिहरी के ग्राम कुठठा पहुंचकर होम कोरेंटिन पर रह रहे व्यक्तियों द्वारा अनुपालन की सुनिश्चितता के दृष्टिगत औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांव में दो व्यक्ति होंम कॉरेन्टीन का उलंघन करते हुए पाए गए। होम कॉरेन्टीन का अनुपालन न किये जाने की दशा में संबंधित वियक्तियो समेत कुल 4 व्यक्तियों को मौके पर ही संस्थागत कॉरेन्टीन पर रखे जाने के उपजिलाधिकारी टिहरी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कोविड-19 को गंभीरता से लिए जाने की आवश्यकता है। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। 
IMG 20200705 WA0007
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संस्थागत कॉरेन्टीन किये गए चारो व्यक्तियों के सेम्पल लेकर लेब भिजवाने के भी निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा की जनपद में होम कॉरेन्टीन पर रखे गए व्यक्तियों द्वारा कॉरेन्टीन नियमो का उलंघन किये जाने की सूचना जिला मुख्यालय के कोविड कंट्रोल रुम में स्थित संपर्क नंबर 7983340807 पर संपर्क कर सूचना उपलब्ध करा सकते है ताकि कॉरेन्टीन नियमो का उलंघन करने वालो के खिलाफ आपदा प्रबंधन व महामारी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लायी जा सके।
 जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा एक ओर जहां होंम/संस्थाग कॉरेन्टीन का अनुपालन सख्ती से सुनिश्चित करवाने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर भी निगरानी टीमों का गठन किया जा रहा है वहीं जनपद की समस्त आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कॉरेन्टीन पर रखे गए व्यक्तियों की निगरानी में और अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं ताकि कोरोना वायरस को हराने में शतप्रतिशत सफलता सुनिश्चित की जा सके।
 मौके पर उप जिलाधिकारी टिहरी एफ०आर०चौहान व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!