👆आप भी सुने,,,,,
थत्यूड़। हिमाचल एवं उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक गायक नाटी किंग ठाकुर रघुवीर सिंह का नया एल्बम नाटी बॉम 3 पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन के बैनर तले रिलीज हुआ है जिसे संगीत प्रेमियों का खूब प्यार मिल रहा है मात्र कुछ ही घंटों मे यह गाना हजारों श्रोताओं की पसन्द बन गया है।
पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन के निर्माता मुरारी गौड़ ने बताया की नाटी बॉम 3 नानस्टॉप ट्रेक बनाया गया है। जिसमें 3 गाने है जो की अलग अलग नाटी एवं फोक मे है इसे हिमाचल की सुन्दर वादियों मे शूट किया गया है। इस गाने का संगीत हिमाचल के जाने माने संगीतकार जगदीश राजता ने दिया है फिल्माकन हरदिल अजीज अमित शर्मा ने किया है।