थत्यूड़। जय भद्राज देवता क्यारी और माही जौनपुर फिल्म्स के द्वारा,जौनपुर स्थित प्रसिद्ध, देवस्थल, त्याडा भद्राज देवता मंदिर की प्रसिद्ध गाथा को प्रदर्शित करते हुए, भद्राज देवता की संपूर्ण गाथा को पिरो कर ,एक खूबसूरत गीत बनाया है ,जिसमे अपना मधुर स्वर दिया है जौनपुर के प्रसिद्ध लोकगायक देवेंद्र पंवार ने और मधुर संगीत से सजाया है ,प्रसिद्ध संगीतकार ललित सौटा ने ,जिसका ऑफिशियल वीडियो गीत जल्द ही आप सभी के बीच रिलीज किया जाएगा।
माही जौनपुर फिल्म्स के निर्माता महिपाल पंवार के द्वारा इस वीडियो गीत का फिल्मांकन बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया है ,प्रसिद्ध गीत प्यारो जौनपुर की तर्ज पर बनाने की कोशिश की गई है ,गीतकार नरेंद्र असवाल और निर्माता प्रकाश पंवार व संपूर्ण मंदिर समिति जयद्वार,के द्वारा इस पर पूरा सहयोग किया गया है।