टिहरी-सीएम द्वारा दूर्घटना में मारे गये बच्चो के परिजनो को राहत राशी एक लाख का चेक देना चाह जिस पर परिजनो द्वारा लेने से इंन्कार किया
संवादाता—- सुभाष राणा
टिहरी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी जिले के कंगसाली और थाती ठेला का दौरा किया…6 अगस्त को कंगसाली में हुई मेक्स दुर्घटना में मृतक बच्चों को श्रद्धाजंलि दी और परिजनों की समस्याओं को सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया…सीएम ने कहा घटना के बाद से ही सरकार द्वारा उचित व्यवस्था की गई और एयरलिफ्ट कर बच्चों को एम्स पहुंचाया गया…मृतक के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी और मामले की जांच की जा रही है रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी तरीके से कार्रवाई की जाएगी।
सीएम द्वारा दूर्घटना में मारे गये बच्चो के परिजनो को राहत राशी का एक लाख का चेक देना चाह जिस पर परिजनो द्वारा लेने से इंन्कार किया की यह राहत राशी काफी कम है न्यूनतम दस लाख मृतक बच्चे को घायल को पाँच लाख की राहत राशी दी जाये।
बाइट: त्रिवेन्द्र सिह रावत सीएम
वीडियो देखें-