थरालीशिक्षा

CM साहब! शिक्षको की भारी कमी के चलते छात्रो का भविष्य अंधकार मय

rohal school 1466411198
संवादाता—– गिरीश चंदोला
थराली I  राजकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय मानमती में शिक्षको की भारी कमी के चलते छात्रो का भविष्य अंधकार मय होने लगा हैं।शिक्षा निदेशक से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई हैं।

देवाल ब्लाक के अंतर्गत मानमती हाईस्कूल के अभिभाव संघ अध्यक्ष गोपाल सिंह गडिया ने बताया की विधालय मे प्रधानाचार्य सहित हिंदी,विज्ञान,गणित,कला जैसे विषयो मे शिक्षको के पद् लंबे समय से रिक्त पडे हुए हैं।बताया की शिक्षको के रिक्त पदो को भरे जाने सहित,विधालय भवन, क्रीड़ा मैदान,शौचालय निर्माण सहित तमाम अन्य मांगो को लेकर क्षेत्रीय जनता विभाग के सीओ,डिप्टी डॉरक्टर पौड़ी,निदेश सहित सीएम दरवार तक में गुहार लगा चुके हैं। किंतु उन की एक भी मांग पूरी ना होने के कारण ग्रामीणो मे शासन,प्रशासन के खिलाफ रोष पन्पने लगा हैं। जो की कभी भी सड़को पर फूट सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!