उत्तराखंड ताज़ा

धनौल्टी में नए साल के जश्न मनाने को लेकर पर्यटकों का लगा तांता

WhatsApp%2BImage%2B2019 12 30%2Bat%2B5.44.56%2BPM
धनौल्टी  | पर्यटन नगरी धनौल्टी में नए साल के जश्न मनाने को लेकर भारी संख्या में पर्यटकों  की भीड़ उमड़ रही है। वही होटल व रिसोर्ट में 80 प्रतिशत की बुकिंग होने से होटल व्यवसाय के चेहरे भी खिल उठे हैं। 
WhatsApp%2BImage%2B2019 12 30%2Bat%2B5.45.23%2BPM%2B%25281%2529

प्रखंड जौनपुर के अंतर्गत पर्यटन नगरी धनौल्टी में 2020  नए साल के जश्न मनाने को लेकर पर्यटक और सैलानी भारी तादात में पर्यटक स्थल धनौल्टी पहुंच रहे हैं। जिससे होटलों 80 प्रितिशत  होटल की बुकिंग होने पर होटल व्यवसाय में काफी रौनक दिख रही है। नए साल के जश्न को मनाने आए पर्यकों बर्फवारी  की उम्मीद लगाए बैठे हैं। जिससे नए साल में बर्फवारी के साथ जमकर जश्न मनाए जा सके। वहीं दूसरी ओर पर्यटक और धार्मिक स्थल नाक के बाद में भी भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है जिससे स्थानीय लोगों को में खुशी की लहर के साथ-साथ स्वरोजगार भी मिला है साथी बेटा खतरनाक के बा में हुई बर्फबारी का भी जमकर लुफ्त उठा रहे हैं।
WhatsApp%2BImage%2B2019 12 30%2Bat%2B5.45.23%2BPM

स्थानीय होटल व्यवसाय यशपाल सिंह देवेंद्र बेलवाल कुलदीप नेगी तपेंद्र बेलवाल आदि का कहना है कि नए साल मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है , साथ ही होटल में 80 परसेंट तक बुकिंग हो जाने से होटल व्यवसाय को भी बढ़ाओ मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!