उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
जायका टीम के द्वारा जौनपुर रेंज धनोल्टी में किये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण
थत्यूड़ | जायका टीम के द्वारा परियोजना के तहत जौनपुर रेंज में किये जा रहे कार्यों का किया गया निरीक्षण धनोल्टी में स्वच्छता अभियान की भी ली गयी जानकारी। जायका टीम के द्वारा मसूरी वन प्रभाग के जौनपुर रेंज में जायका परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसके तहत मगरा आधुनिक नर्सरी में कश्मीर से लाए गए अखरोट की मातृ पौध का निरक्षण किया गया व एन टी एफ पी वृक्षारोपण जिसमें तेजपत्ता दाड़िम टिमरू की पौध का व अलमस क्षेत्र में जल संरक्षण के किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया व भविष्य में जल संरक्षण के अन्य कार्यों का सुझाव दिया गया व रौतु की बेली क्लस्टर में ग्रामीणों को वितरित अखरोट की पौध की प्रगति का निरीक्षण किया। व जौनपुर रेंज में जायका परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों की सराहना की व वित्त पोषित जायका परियोजना द्वारा धनोल्टी में डोर टू डोर स्वच्छता अभियान को देखा
धनोल्टी में चिंतन संस्था के द्वारा वन विभाग के साथ मिलकर किये जा रहे स्वच्छता कार्यों व लोगों द्वारा गीले व सूखे कूड़े का उचित निस्तारण की सराहना की। व धनोल्टी के गीले कूड़े से अलमस में बन रही जैविक खाद का निरीक्षण भी किया गया। धनोल्टी में व्यापारियों के साथ मुलाकात कर स्वच्छता अभियान की जानकारी ली।इस मौके पर मुख्य विकास विशेषज्ञ जायका भारत सरकार विनीत सरीन मुख्य परियोजना निदेशक जायका उत्तराखण्ड अनुप मलिक डी.एफ.ओ.मसूरी कहकशां नसीम एस. डी.ओ.मसूरी नीरज कुमार शर्मा वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर रेंज मनमोहन सिंह बिष्ट परियोजना समन्वयक चिंतन संस्था दीपक उपाध्याय निवर्तमान ब्लाक प्रमुख कुवंर सिंह पंवार कुलदीप नेगी तपेन्द्र बेलवाल देवेंद्र बेलवाल ईशम सिंह राठौर व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला प्रमोद बंगवाल अमित कैंतूरा रामलाल लेखवार धीरज उनियाल जयवीर रांगड़ आदि मौजूद थे।