सप्ताह से बीएसएनएल की ब्राडबैंड सेवा ठप
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ व तहसील धनौल्टी कार्यालय में विगत एक सप्ताह से बीएसएनल ब्रॉडबैंड सेवा न चलने से ग्रामीणों के नहीं हो पा रहे हैं कार्य जिससे ग्रामीणों में दूरसंचार सेवा के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के उप डाकघर एवं तहसील कार्यालय धनोल्टी में बीएसएनल सेवा विगत दस दिनों से नेट ना चलने के कारण लोगों के खाता खतौनी और मूलनिवास ओबीसी प्रमाण पत्र एनएसी किसान विकास पत्र आदि नहीं बन पा रहे हैं ग्रामीण कृतमणि कोठियाल राम गोपाल बलवीर रावत द्वारिका प्रसाद तथा पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर राजेंद्र भंडारी का कहना है कि यहां पर विगत दस दिनों से बीएसएनएल सेवा ठप पड़ी है जिससे नेट नहीं चल पा रहे हैं वहीं सहायक अभियंता गौरव गुप्ता का कहना है कि जंगलों में भयानक आग लगने से सेवा बाधित हो रही है जिसे तुरंत ठीक कर दिया जाएगा।