देहरादून I उत्तराखंड क्रिकेट का भविष्य अगले कुछ दिनों में दिल्ली में तय होगा। बीसीसीआई की संबद्धता समिति के सदस्यों ने राज्य की चारों क्रिकेट संघों के पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। यह रिपोर्ट कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर (सीओए) को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर राज्य में क्रिकेट संचालन की योजना तैयार होगी।
मंगलवार को दूसरे दिन संबद्धता समिति के सदस्य बीसीसीआई जीएम क्रिकेट ऐसोसिएशन सबा करीम और पूर्व क्रिकेट अंशुमान गायकवाड़ ने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (यूसीए), क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) और यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन (यूसीए) के पदाधिकारियों से मुलाकात की। प्रेमनगर स्थित होटल में सुबह सबसे पहले उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक दिव्य नौटियाल और रामशरण नौटियाल ने अपना प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने क्रिकेट संघ का विस्तृत ब्योरा देने के साथ ही उपलब्ध संसाधनों, खेल सुविधाओं, संघ पदाधिकारियों, अब तक किए गए खेल आयोजनों और भविष्य की योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
इसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपना पक्ष रखा। यूसीए सचिव संजय गुसांई ने बताया कि वह पहले ही सीएयू के साथ मर्ज कर चुके हैं। सीएयू अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट और सचिव पीसी वर्मा ने बताया कि वह राज्य में पिछले कई वर्षों से क्रिकेट गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।
उनकी एसोसिएशन खुद क्रिकेट गतिविधियां आयोजित करने के साथ ही अन्य आयोजकों को संबद्धता भी देती है, जिससे अधिक से अधिक क्रिकेटरों को खेलने का मौका मिल सके। मुलाकात करने वालों में सीएयू के प्रभारी सचिव महिम वर्मा, यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन के अवनीश वर्मा भी शामिल रहे।
सूत्रों के अनुसार समिति चारों संघों से बातचीत के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर सीओए को सौंपेगी। सीओए को उत्तराखंड और चंडीगढ़ में क्रिकेट संचालन को लेकर फैसला करना है। संभावना जताई जा रही है कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर सीओए अगले कुछ दिनों में इस पर फैसला ले सकता है।
सभी संघों से पूछे 24 सवाल
सबा करीम और अंशुमान गायकवाड़ की समिति ने राज्य के चारों क्रिकेट संघ पदाधिकारियों से 24-24 सवाल पूछे। समिति ने पहले ही चारों संघों के पदाधिकारियों को 24 सवालों का फॉर्मेट उपलब्ध करवा दिया था। मुलाकात के दौरान समिति ने इन सवालों के विस्तृत जवाब पूछे। इसमें अब तक किए गए खेल आयोजन, भविष्य की योजनाएं, उपलब्ध खेल संसाधन, जिलों में संगठन, अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित गतिविधियों की जानकारी ली।
उदयीमान क्रिकेटरों से मिले दोनों पूर्व क्रिकेटर
दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने तनुष क्रिकेट एकेडमी में उदयीमान क्रिकेटरों से मुलाकात की। सबा करीम ने युवा क्रिकेटरों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। साथ ही उन्हें बेहतर खेल के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर फोकस कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सके। दोनों क्रिकेटरों ने अन्य स्थानों पर जाकर भी खेल सुविधाओं और संभावनाओं की जानकारी ली।