उत्तरकाशी। जनपद के मांडो और मनेरा क्षेत्रों में अवैध खनिज परिवहन की खबरें मिलते ही खनन विभाग ने रात्रिकालीन औचक निरीक्षण में पांच वाहनों पर कार्रवाई की। जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में अवैध रेत से लदे ट्रकों का ऑनलाइन चालान काटा गया और प्रशासन ने यह चेतावनी दी कि जुर्माना अदा न करने पर वाहनों को सीज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कुछ समय से मांडो और मनेरा में रात के समय खच्चरों की मदद से नदी किनारे जमा रेत को ट्रकों में भरे जाने की खबरें मिल रही थीं। इसी संदर्भ में जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने सख्त निर्देश दिए कि अवैध खनिज परिवहन पर निगरानी रखी जाए और दोषी वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इन निर्देशों के तहत 4 नवंबर को जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार और उनकी टीम ने मांडो क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को मौके पर दो ट्रक मजदूरों द्वारा रेत से भरे जा रहे थे, परन्तु टीम की उपस्थिति का आभास होते ही ट्रक चालकों ने काम बंद कर दिया। निरीक्षण टीम ने चालकों के ठहरने की प्रतीक्षा कर गंगोरी की ओर रुख किया और वापस लौटकर भागीरथी नदी के किनारे की ओर बढ़ी, जहां वाहन चालक और मजदूर भाग खड़े हुए।
टीम द्वारा अवैध रूप से रेत से भरे ट्रक संख्या UK 014 CA 5538 और UK 014 CA 6024 का ऑनलाइन चालान काटा गया। इसके बाद मनेरा की ओर बढ़ते हुए टीम ने एक अन्य ट्रक (UK 010 CK 0601) को RTओ कार्यालय के समीप खड़ा पाया, जिसमें करीब 6 टन अवैध रेत भरी थी और चालक मौके से फरार हो गया था। टीम ने मनेरा पुल से आगे बढ़ते हुए दिलसौड़ की ओर से आ रहे एक अन्य ट्रक (UK 010 CA 1127) को रोका, जिसमें 6 टन रेत अवैध रूप से लदा हुआ था। चालक के पास कोई वैध दस्तावेज न होने पर उसका भी ऑनलाइन चालान काटा गया।
जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन पर विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में भी प्रशासन के साथ मिलकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी वाहन को नदी किनारे जमा अवैध रेत से भरते हुए पाया गया तो संबंधित वाहन मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी। सभी वाहनों का चालान ऑनलाइन कर दिया गया है और जुर्माना न चुकाने की स्थिति में इन वाहनों के ई-रवन्ना भी नहीं कटेंगे। यदि जुर्माना तीन दिनों के भीतर नहीं जमा किया गया तो संबंधित वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा।
इस कार्रवाई में जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, स्टाफ सदस्य वीरेंद्र सिंह और चालक शामिल रहे।