हटवाल गांव में रैली व स्वच्छता के माध्यम से दिया नदियों को स्वच्छ रखने का संदेश।
थत्यूड़। नेहरू युवा केंद्र जौनपुर ब्लाक द्वारा बुधवार को नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत पालीथीन मुक्त गंगा ग्राम जागरूकता के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हटवाल गांव के छात्र छात्राओं ने रैली,शपथ व स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें सौग नदी के आसपास से सफाई अभियान भी चलाया गया जिससे नदियां भी पालीथीन मुक्त हो सके। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नारायण प्रसाद सुयाल द्वारा छात्र छात्राओं को नमामि गंगे परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तथा नदियों को भी स्वच्छ रखने व अपने आस पास के लोगों को भी जागरुक करने को कहा कि नदियों में कूड़ा-करकट ना डाले इसके लिए सभी को जागरूक करना है इसी मुख्य उद्देश्य के साथ रैली निकाली गई। ब्लाक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने छात्र छात्राओं को गंगा को स्वच्छ बनाने में सहयोग देने की शपथ दिलाई साथ ही कहा कि सबसे पहले हम अपनी नदियों को स्वच्छ रखेगे उसमें कूड़ा-करकट व पालीथीन नहीं डालेंगे और लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करेंगे।साथ ही आज सौग नदी में सफाई अभियान चलाया गया नदियों के किनारों से पालीथीन इकठ्ठा कर निस्तारण किया गया।