
थत्यूड़। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे थत्यूड़ और ढाणा बाजार के लोगों को राहत देने के लिए व्यापार मंडल ने प्रशासन से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की मांग की है। इस संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष अकवीर पंवार ने उपजिलाधिकारी धनोल्टी को पत्र प्रेषित कर जल्द से जल्द अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है।
अकवीर पंवार ने अपने पत्र में बताया कि मुख्य बाजार थत्यूड़ और ढाणा में व्यापारी, पुलिसकर्मी और राहगीर ठंड से बेहाल हैं। “सर्दी के इस मौसम में बाजारों में अलाव जलाने की व्यवस्था होना बेहद जरूरी है। यह न केवल राहत प्रदान करेगा, बल्कि लोगों के लिए सुरक्षित माहौल भी सुनिश्चित करेगा। अकवीर पंवार ने मांग की कि अलाव जलाने की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से की जाए ताकि व्यापारियों और राहगीरों को ठंड से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अलाव न होने से बाजार में कामकाज प्रभावित हो रहा है और लोग बेहद परेशान हैं।