उत्तराखंड
सेना भर्ती में 4 मुन्ना भाई दबोचे : दूसरे के शिक्षण सर्टिफिकेट पर भर्ती होने का कर रहे थे प्रयास
रिपोर्ट भगवान सिह
कोटद्वार – जनपद पौडीं गढवाल के कोटद्वार भर्ती रैली में सेना के विभाग द्वारा 4 मुन्ना भाइयों को धर दबोचा ये लोग दूसरे के शिक्षण सर्टिफिकेट पर भर्ती होने का प्रयास कर रहे थे । इन्हें भर्ती के दौरान सेना के खुफिया विभाग के कर्मचारी द्वारा संदेह होने पर पूछताछ के लिए रोका गया। जब इन लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि इनमें से तीन लोग बागपत के एक मथुरा का निवासी है । इन्हें मथुरा में एक दलाल मिला जिसने इन्हें दूसरे के शिक्षण दस्तावेज और उत्तराखंड के स्थाई निवास के कागज बना कर दिए । भारतीय सेना की सजगता के चलते सेना में प्रवेश लेने से पूर्व मुन्नाभाईयों को धर दबोचा । भर्ती अधिकारी कर्नल विनित वाजपेयी ने बताया कि मुन्ना भाइयों पर सेना की लगातार नजर बनी हुई है । किसी भी सूरत में किसी भी दलाल के जरिए या मुन्ना भाई को सेना में भर्ती नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सेना के द्वारा की जाएगी।
देखें यह वीडियो
कर्नल विनीत वाजपेयी