उत्तराखंड ताज़ा

मसूरी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन को लेकर तैयारियां तेज, शटल सेवा और हाईटेक पार्किंग से सजेगी माल रोड

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने मसूरी में आगामी ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं।

ग्रीष्मकाल में भी शटल सेवा होगी संचालित, गोल्फ कार्ट से मिलेगा जाम से राहत
डीएम बंसल ने निर्देशित किया कि शीतकालीन पर्यटन में सफलता प्राप्त कर चुकी शटल सेवा को ग्रीष्मकाल में भी जारी रखा जाए। लाइब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस से संचालित होने वाली इस सेवा के लिए वाहन पार्किंग व्यवस्था और हेल्पडेस्क स्थापित करने के आदेश दिए गए।
गजी बैंड और किंक्रेग पर पर्यटकों के लिए सुविधा काउंटर्स लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि दशकों में पहली बार मसूरी में व्यवस्थित शटल सेवा के तहत गोल्फ कार्ट का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है, जिसका श्रेय डीएम ने एसडीएम, आरटीओ, एसपी ट्रैफिक सहित अपनी टीम को दिया।

हाईटेक पार्किंग और डिजिटल रिसिप्ट से माल रोड पर स्मार्ट प्रबंधन
डीएम ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए हाईटेक पार्किंग प्रबंधन प्रणाली तैयार की गई है। माल रोड पर डिजिटल रिसिप्ट व्यवस्था पहले ही शुरू कर दी गई थी, जिससे ट्रैफिक नियंत्रण में काफी मदद मिल रही है।

सड़कें होंगी अतिक्रमण मुक्त, पार्किंग स्थलों पर साइनबोर्ड और संकेतक अनिवार्य
जिलाधिकारी ने सड़क से अतिक्रमण तत्काल हटाने और गजी बैंड व किंक्रेग सैटेलाइट पार्किंग पर साइनबोर्ड, मार्किंग तथा संकेतक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही हाथीपांव बैंड सहित चिन्हित पार्किंग स्थलों पर भी उचित मार्किंग करवाई जाएगी।

इन्क्वायरी काउंटर्स, वेटिंग रूम और फूड आउटलेट्स भी होंगे स्थापित
पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न पड़ावों पर इन्क्वायरी काउंटर्स, वेटिंग रूम, रेस्ट रूम और फूड आउटलेट्स स्थापित किए जाएंगे। डीएम के प्रयासों से मसूरी पालिका को 14 नई गोल्फ कार्ट भी प्रदान की गई हैं, जिससे ट्रैफिक दबाव कम होने के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है।

संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी और समन्वय के निर्देश
जिलाधिकारी ने मसूरी नगर पालिका परिषद, पुलिस और परिवहन विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने को कहा ताकि अधिकृत पार्किंग स्थलों का विस्तार किया जा सके। होटलों में उपलब्ध पार्किंग क्षमता के अनुसार वाहनों का संचालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया।

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान
कैमल बैंक रोड के निर्माण कार्यों को जल निगम से तत्काल नगर पालिका को हस्तांतरित करने के आदेश दिए गए। डीएम ने कहा कि यदि कार्य गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरता तो संबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाया जाएगा। मोतीलाल नेहरू रोड पर शेष 800 मीटर कार्य शीघ्र पूरा करने का भी निर्देश दिया गया।

गैस सिलेंडर गाड़ियों का स्थानांतरण और अन्य निर्देश
जिला पूर्ति अधिकारी को किंक्रेग पार्किंग के आसपास से गैस सिलेंडर गाड़ियों को हटाकर अन्य सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम मसूरी अनामिका, आरटीओ सुनील शर्मा, लोनिवि के ईई बी. द्विवेदी, डीटीडीओ सीमा नौटियाल, डीएसओ केके अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!