उत्तराखंडटिहरी गढ़वाल

रणधार विद्यालय में हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

IMG 20230815 WA0028

छात्र-छात्राओं में देश प्रेम एवं आदर्श नागरिक बनने हेतु दी गई प्रेरणा । 

स्वतंत्रता अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रणधार बांगर में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। 
IMG 20230815 WA0029
विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ मोनिका विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र पंचायत सदस्य पुनीता सेमवाल प्रधान ग्राम पंचायत तल्ली जखवाड़ी दीपा देवी धिरवाँण पूर्व प्रबंधक संपूर्णानंद सेमवाल पूर्व प्रबंधक बलवीर सिंह, प्रबंध समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद सेमवाल का विद्यालय प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य सतीश सेमवाल द्वारा आजादी के इस महापर्व पर छात्र-छात्राओं में देश प्रेम एवं आदर्श नागरिक बनने हेतु प्रेरणा दी गई। 
छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम का संचालन महादेव प्रसाद सेमवाल एवं पवन कुमार द्वारा की गई । विद्यालय के अध्यापक जयेंद्र प्रसाद भट्ट ,सुरेश चंद्र नौटियाल, योगेश नेगी, सौरभ मेहता, एवं शैक्षणिक कर्मचारी उत्तम सिंह पंवार एवं सुमन सिंह  द्वारा सभी आगुन्तुकों  का स्वागत कर ,छात्राओं पूर्ण रूप से सहयोग एवं मार्गदर्शन किया गया। अंत में छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष भोज का आनंद लेते हुए मिष्ठान वितरण किया गया।

कार्यक्रम में अभिभावक संघ के अध्यक्ष त्रेपन सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य हयात सिंह  दर्शन सिंह धिरवाँण हीरालाल ,फार्मासिस्ट पी.एल. शाह एस.ए.डी. रणधार, ए.एन.एम सरिता नेगी , खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जखोली प्रधान सहायक सुरेंद्र शेखर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गैठाना बांगर से सहायक अध्यापक नौटियाल प्रदीप कुमार जी एवं जेठुली ,शंकरलाल, बैसाख लाल,सौकार सिंह उपस्थित रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!