थत्यूड़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार शुक्रवार को थाना थत्यूड़ पुलिस और चौकी धनोल्टी की टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ और चुलुसेन में छात्र-छात्राओं को विभिन्न अपराधों और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में साइबर अपराध, बाल अपराध, गुड टच और बैड टच, महिला सुरक्षा, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव और यातायात नियमों की जानकारी दी गई। छात्रों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर जोर दिया गया।
साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए 1930, महिला अपराध की रिपोर्टिंग के लिए 1090 और आपातकालीन सहायता के लिए 112 नंबर का उपयोग करने का सुझाव दिया गया। बाल अपराधों के मामलों में 1098 हेल्पलाइन के बारे में भी बताया गया।
इस मौके पर उत्तराखंड पुलिस एप और गौरा शक्ति एप का प्रचार-प्रसार किया गया, जिससे महिलाएं और बालिकाएं आपातकालीन स्थितियों में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।
जागरूकता अभियान में एसआई प्रकाश जीना, बलबीर सिंह रावत, जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल मुकेश सिलौड़ी, महिला कांस्टेबल सोनम समेत कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पुलिस ने छात्रों से आग्रह किया कि वे इस जानकारी को अपने परिवार और समुदाय में साझा करें, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें।