
थत्यूड़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर टिहरी पुलिस ने शनिवार को शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में छतरी बैंड (थाना कैम्पटी) पर विशेष चेकिंग अभियान के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार चालक को लहराते हुए वाहन चलाते देखा। वाहन रोककर एल्कोमीटर से जांच की गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। वाहन में सवार तीनों व्यक्ति नशे में पाए गए। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान दीपक (26 वर्ष), निवासी मिर्जापुर खेड़ी, सोनीपत, हरियाणा, सचिन, निवासी वरौदा, सोनीपत, हरियाणा, और विकास मलिक, निवासी सुन्ना, शामली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया और चालान न्यायालय भेजा।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा, सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सख्त है। वाहन चालकों से अपील है कि नशे में वाहन चलाने से बचें और यातायात नियमों का पालन करें।
इस कार्रवाई में अ.उ.नि. बलबीर सिंह पंवार, हे.का. मैराज आलम, का. नितिन कुमार और महिला हेड कांस्टेबल रजनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।