भाजयुमो के नवनियुक्त महामंत्री मुलायम सिंह रावत का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

थत्यूड़। (टिहरी गढ़वाल) भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री मुलायम सिंह रावत के नैनबाग और कैंपटी आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह और जोश नजर आया।
“ईमानदारी और निष्ठा से करूंगा जिम्मेदारी का निर्वहन” – मुलायम सिंह रावत
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मुलायम सिंह रावत ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो भरोसा जताया है, वे उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जो विकास और नैतिक मूल्यों पर आधारित राजनीति करती है।
भाजपा का मूलमंत्र “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” हर स्तर पर सार्थक रूप से लागू किया जा रहा है।
“धामी सरकार के जनहित फैसले अन्य राज्यों के लिए भी मिसाल”
मुलायम सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तीव्र गति से विकास पथ पर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है।
मुख्यमंत्री धामी के जनहितैषी फैसलों की सराहना आज प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्य भी कर रहे हैं।
ज्ञापन सौंपा, स्थानीय विकास पर हुई चर्चा
कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं राहुल पंवार और अनुपम चौहान ने प्रदेश महामंत्री को नैनबाग में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना और नैनबाग अस्पताल के उच्चीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मुलायम सिंह रावत ने आश्वासन दिया कि इन मांगों को प्राथमिकता के साथ शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम में रही भारी उपस्थिति
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार, जिला पंचायत सदस्य रामदयाल शाह, मंडल उपाध्यक्ष राहुल पंवार, मंडल महामंत्री मुन्ना पंवार, सुनील सेमवाल, अंकुर रावत, आलोक जुयाल, आकाश गौड़, प्रधान सुरेश कैंतुरा, दिनेश राणा, अनूप थपलियाल, महिपाल सजवाण, अनुपम चौहान, रोशन सजवाण, धीरू कंडारी, शुभम, प्रीतम, राजेंद्र चौहान, नवल नेगी, गौरव, बलबीर, नवीन असवाल, वीरेंद्र पंवार, अजय और शुरवीर चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



