जौनपुर क्षेत्र में एलसीएच मसूरी की पहल: डीआरसी ढाणा में सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीणों को बड़ी राहत
संवेदना प्रोजेक्ट के तहत मानसिक व शारीरिक रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा व दवाइयां उपलब्ध

- डीआरसी ढाणा में आयोजित एक दिवसीय सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक मरीजों की जांच।
- मानसिक रोग, हड्डी व सामान्य बीमारियों के मरीजों के लिए विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श।
- संवेदना प्रोजेक्ट’ के स्वास्थ्यकर्मी ग्रामीण घरों तक पहुंचकर दवाइयां वितरित करते हैं।
- ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को ध्यान में रखते हुए माहवार शिविर का आयोजन।
रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़। लंढौर कम्युनिटी हॉस्पिटल (एलसीएच) मसूरी की ओर से आयोजित संवेदना प्रोजेक्ट के तहत डीआरसी ढाणा में एक दिवसीय सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जौनपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए मानसिक रोगियों, हड्डी से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित मरीजों, सामान्य रोगियों और गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
जौनपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए एलसीएच हर महीने दिव्यांग संसाधन केंद्र ढाणा में ऐसे चिकित्सा शिविरों का आयोजन करता है। शिविर के पश्चात ‘संवेदना प्रोजेक्ट’ से जुड़े स्वास्थ्यकर्मी ग्रामीण मरीजों के घर-घर जाकर निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराते हैं, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिल रही है।
इस बार आयोजित शिविर में मरीजों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी दवाइयां निःशुल्क वितरित की गईं। लगभग 100 से अधिक मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गईं।
डॉ. एस.ए.ओ. जॉर्ज ने कहा, “ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं अभी भी सीमित हैं। ऐसे शिविर लोगों के लिए संजीवनी साबित हो रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हर महीने अधिक से अधिक लोगों तक विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा पहुंचे, ताकि वे छोटे रोगों को नजरअंदाज न करें और समय पर उपचार प्राप्त कर सकें।”
शिविर में डॉ. एस.ए.ओ. जॉर्ज ऑर्थोपेडिक सर्जन, डॉ. राजा मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ. पवित्रा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. नैट जनरल सर्जन, एवं दाऊद जी, मुक्ता, गमेंश्वर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।



