थत्यूड़। टिहरी गढवाल के चम्बा ब्लॉक नकोट में छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा का लाभ पहुंचाने को लेकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नकोट को बंद करने की तैयारी से क्षेत्र के लोगो ने आक्रोश जताया है।
ज्ञात ह्रै कि वर्ष 2014 में सरकार के द्वारा नकोट में आईटीआई खोला गया था । लेकिन अब सरकार आईटीआई को बंद करने की तैयारी से क्षेत्र कि युवाओ को तकनीकी शिक्षा का लाभ से वंचित रहना पडेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणो ने अपनी जमीन भी निःशुल्क दान देने में बाद भी सरकार आईटीआई को बंद करने जा रही सरकार का यह निर्याण बर्दाश्त नही किया जाएगा। आम जनता ने चेतावनी दी कि यदि बंद हुआ उग्रह आंदोलन किया जाएगा।