शासन स्तर पर लंबित प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति दिलाएं : मंत्री जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

- दून विहार, सहस्त्रधारा, चंद्रोटी समेत कई क्षेत्रों में परियोजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान
- बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, विकास कार्यों में नहीं होगी लापरवाही
देहरादून, 03 जून। कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं और निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।
मंत्री जोशी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता को विकास का लाभ समय पर मिलना चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री जोशी ने विशेष रूप से वार्ड-6, दून विहार, बृजलोक कॉलोनी, ग्राम पंचायत सेरकी, सहस्त्रधारा, सिंगली पंचायत, ग्राम पंचायत चंद्रोटी तथा ग्रामसभा सिल्ला के शेरा गांव और घन्तु का सेरा क्षेत्रों में चल रहे RCC पाइप बिछाने, सुरक्षा दीवारों के निर्माण और जल निकासी व्यवस्था जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित हैं, उन्हें भी शीघ्र स्वीकृति दिलाने के प्रयास किए जाएं ताकि विकास कार्य बाधित न हों। मंत्री ने अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाए रखते हुए योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर प्रमुख अभियंता सुभाष चंद्र पांडे, अधीक्षण अभियंता संजय राज, अधिशासी अभियंता दीक्षांत गुप्ता समेत विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं और समाधान की दिशा में ठोस चर्चा की गई।