आपदा प्रबंधन पर DM का विशेष फोकस — टिहरी में निरीक्षण के दौरान दिए अहम निर्देश
सीसीटीवी फुटेज, स्टोर रूम और आपदा उपकरणों की जांच

ग्राम प्रहरियों की अद्यतन दूरभाष सूची बनाने के निर्देश
शिकायत पंजिका में हर निस्तारण की जानकारी अंकित करने के आदेश
नई टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने शनिवार देर शाम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण केंद्र का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी फुटेज, स्टोर रूम में रखी आपदा सामग्री, आपात दूरभाष नंबरों की सूची, तथा तकनीकी यंत्रों की कार्यप्रणाली का सूक्ष्मता से जायजा लिया।
सभी विभागों को निर्देश: शिकायत पंजिका में निस्तारण की सूचना दर्ज हो
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डीडीएमओ बृजेश भट्ट को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायत सूचना पंजिका में संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही को स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में उसका रिकॉर्ड रहे।
आपदा सामग्री हो व्यवस्थित और सूचीबद्ध
DM ने स्टोर रूम का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि आपदा से संबंधित सभी सामग्री को साफ-सुथरे ढंग से वर्गीकृत कर सूचीबद्ध किया जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध हो सके।
ग्राम प्रहरियों और कर्मचारियों की अद्यतन सूची जरूरी
DM खंडेलवाल ने आपदा राहत एवं बचाव कार्यों में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्राम प्रहरियों की दूरभाष सूची को अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर संवेदनशील गांव से संपर्क में रहने वाले जिम्मेदारों की पूरी जानकारी अपडेट होनी चाहिए।
पूरी टीम रही उपस्थित, मिली सराहना
निरीक्षण के समय आपदा प्रबंधन केंद्र में तैनात पूरी टीम मौजूद रही। जिलाधिकारी ने उनकी तत्परता की सराहना की और कहा कि मानसून सीजन को देखते हुए सभी विभागों को 24×7 सतर्क रहने की जरूरत है।