टिहरी: एनबीसीएफडीसी (सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) द्वारा चम्बा में 15 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि शाखा प्रबन्धक केनरा बैंक, बठखेम दीपिका डोभाल एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुरेश गुसांई ने किया। समापन के अवसर पर उन्होंने 30 महिला प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस मौके पर दीपिका डोभाल ने बैंक से जुड़ी योजनाओं के लाभ से सम्बन्धित दी व युवा कल्याण अधिकारी सुरेश गुसांई ने व्यक्तित्व विकास एवं सामाजिक विकास को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर निसबड के मुख्य परामर्शदाता बी.एस. सजवाण ने अतिथि का आभार जताते हुए कहा कि निसबड इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जाय। कार्यक्रम के समापन पर समृद्ध मिशन सोसाइटी के सचिव सुभाष सकलानी ने कहा कि प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को स्वयं सहायता समूह व स्वरोजगार परख योजनाओं से जोड़ा जायेगा साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं जैसे कई अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर हरीश योगी, पूनम उनियाल, शशि राणा, देवकी, लक्ष्मी, आशा, अनीता, श्रष्टि, अंकिता, प्रियंका, प्रमिला, अंजू, शशि सजवाण, नीलम उनियाल, डुग्गा देवी, सुनीता देवी, बवीता, शिवानी, ममता, पूजा, मालती आदि माजूद रहे।