बाबा केदार के जयकारों से गुंजायमान धाम, चार दिन में दर्शनार्थियों की संख्या ने पार किया एक लाख का आंकड़ा

गोपेश्वर/रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के पावन चारधामों में से एक केदारनाथ धाम में इस बार आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। यात्रा के महज चौथे दिन ही यहां बाबा केदार के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है। सोमवार को अकेले 26,180 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए, जिससे कुल आंकड़ा 1,05,879 हो गया।
गौरतलब है कि 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ था। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। यात्रा के शुरुआती चरण में ही भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं, जिससे उत्तराखंड सरकार के यात्रा प्रबंधन की सफलता स्पष्ट झलक रही है।
दुर्गम मार्ग, लेकिन अटूट आस्था
कठिन और ऊबड़-खाबड़ रास्तों के बावजूद बाबा केदार के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था जरा भी डगमगाई नहीं है। केदारनाथ धाम की यात्रा देश की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में मानी जाती है, फिर भी यहां हर उम्र के लोग बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं।
सरकार की सतर्कता से यात्रा बनी सरल और सुरक्षित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इस बार यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। पैदल यात्रा मार्गों पर सफाई, पेयजल, शौचालय और स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है। सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल, चिकित्सीय दल और आपातकालीन सेवाएं तैनात की गई हैं।
केदारनाथ पुनर्विकास बना श्रद्धा का केंद्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम का जो पुनर्निर्माण और विकास हुआ है, उससे भी देश-दुनिया में इसकी लोकप्रियता में और वृद्धि हुई है। पुनर्निर्मित धाम अब न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि भारतीय संस्कृति और विरासत का गौरवपूर्ण प्रतीक भी बन चुका है।
नया कीर्तिमान गढ़ने को आतुर आस्था
बाबा केदार के आशीर्वाद और सरकार की मुस्तैदी के चलते इस वर्ष की चारधाम यात्रा हर दिन एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। श्रद्धालुओं का उत्साह और सरकार की तैयारियां देखकर कहा जा सकता है कि यह यात्रा न केवल भक्तों के लिए यादगार बनेगी, बल्कि पर्यटन और आस्था के समन्वय का एक नया अध्याय भी लिखेगी।