रिपोर्ट- मुकेश रावत
थत्यूड़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से टिहरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सोमवार को थत्यूड़ पुलिस और सीआईयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डिग्री कॉलेज तिराहे, अलमस मोटर मार्ग पर एक कार से 17 पेटी अवैध शराब और बीयर बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान उपेन्द्र सिंह (43 वर्ष) पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम नेताला, उत्तरकाशी (वर्तमान पता- बालावाला, देहरादून) के रूप में हुई है। बताया गया कि अभियुक्त पूर्व सैनिक है और चंडीगढ़ से सस्ते दामों पर शराब लाकर पहाड़ों में सप्लाई करता था।
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त की एसेन्ट कार (UK07DD8152) से पुलिस ने 10 पेटी अंग्रेजी शराब (120 बोतल) और 7 पेटी बीयर (168 कैन) चंडीगढ़ मार्का बरामद की।
अभियुक्त पर दर्ज मुकदमा
थत्यूड़ थाने में अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0-35/2024, धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह देहरादून में अपने परिवार के साथ रहता है और पहाड़ों में शराब की तस्करी करता है। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, एसआई राजेन्द्र सिंह रावत, कांस्टेबल आशीष नेगी, रविन्द्र नेगी और थानाध्यक्ष थत्यूड़ अमित शर्मा के नेतृत्व में बलबीर सिंह रावत, राहुल थापा, जितेन्द्र कुमार, सुनील प्रसाद, नरेश शोक्टा, नरेश तोमर, और होमगार्ड अर्जुन दास शामिल रहे।