थत्यूड़ ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न, जनप्रतिनिधियों ने उठाए कई महत्वपूर्ण मुद्दे

रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी)। जौनपुर विकासखंड के ब्लॉक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, लोक निर्माण, उद्यान, सहकारिता और उरेडा सहित कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने विभागवार समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत ने नैनबाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने की मांग उठाई।
वहीं ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश चमोली ने थत्यूड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा दिलाने की बात कही।
ग्राम प्रधान सुनील सेमवाल ने श्रीकोट में पशुधन अधिकारी न होने की समस्या रखी।
क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीश कुमार ने लोक निर्माण विभाग द्वारा हाल ही में भरे गए गड्ढों के एक हफ्ते में ही दोबारा उखड़ने पर नाराजगी जताई।
सदस्य विपिन पंवार ने श्रीकोट में 9 वर्षों से उद्यान सचल अधिकारी न होने की समस्या उठाई।
क्षेत्र पंचायत सदस्य गंभीर सिंह नेगी ने सकलाना क्षेत्र में दैविक आपदा के बाद ग्रामीणों द्वारा तैयार किए गए मार्गों के भुगतान न होने का मामला जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने आवारा घूम रहे टैग लगे पशुओं के मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की।
ग्राम प्रधान मुकेश पंवार ने केम्प्टी–थत्यूड़ अवशेष 3 किमी मोटर मार्ग का कार्य न होने पर असंतोष जताया।
डीएम ने कहा कि संबंधित मद का बजट दिसंबर माह तक जारी कर दिया जाएगा।
ग्राम प्रधान राजकुमारी ने विरोड आंगनबाड़ी केंद्र के भवन न होने की समस्या रखी।
इस अवसर पर बैठक में जेष्ठ उप प्रमुख जयकृष्ण उनियाल, कनिष्ठ उप प्रमुख मंजू पंवार, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, तहसीलदार विक्रम सिंह पंवार, खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य सविता देवी, ममता रावत, ग्राम प्रधान कुलबीर रावत, प्रदीप, सरस्वती रावत, मेनका सजवाण सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।



