जौनपुर ब्लॉक चुनाव में निर्दलीयों का ‘सत्ता संग्राम’ पर कब्ज़ा – सीता बनाम सीता में पंवार का पलड़ा भारी
सीता पंवार बनीं ब्लॉक की नई सरताज – 2 वोट का खेल बना सुर्खियां

रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल)। जौनपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में इस बार निर्दलीयों ने कमाल कर दिया। ‘सीता बनाम सीता’ के हाई-वोल्टेज मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी सीता पंवार ने भाजपा की पूर्व ब्लॉक प्रमुख सीता रावत को मात देकर बाजी मार ली।
सिर्फ दो मतों के अंतर से आई यह जीत नतीजे आने तक सांसें थामे रही।
कुल 40 मतों में सीता पंवार को 21 मत और सीता रावत को 19 मत मिले। जैसे ही अंतिम मतगणना हुई, पंवार समर्थक झूम उठे और पूरे क्षेत्र में “सीता पंवार ज़िंदाबाद” के नारे गूंजने लगे।
ब्लॉक प्रमुख की तरह ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर भी निर्दलीयों का जलवा दिखा। जय कृष्ण उनियाल ने 21 मत लेकर दो मतों से जीत दर्ज की।
वहीं कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर मंजू पंवार ने भी 21 मत पाकर भाजपा को तीसरी करारी शिकस्त दी।
तीनों अहम पदों पर हार ने भाजपा खेमे को हिला दिया।
विजयी प्रत्याशियों के समर्थन में थत्यूड़ बाजार मे ढोल-नगाड़ों की थाप गूंजी, आतिशबाज़ी हुई और फूल-मालाओं से नेताओं को लाद दिया गया।
जीत के बाद सीता पंवार ने कहा —
“यह सिर्फ मेरी नहीं, पूरे ब्लॉक की जीत है। राजनीति से ऊपर उठकर विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी।



