
रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़: विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ में बृहस्पतिवार देर शाम अपर सचिव ललित मोहन रयाल ने विकासखंड सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने क्रमवार सभी विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट जानी और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान ग्रामीण विकास, उद्यान, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, लोक निर्माण, जल संस्थान समेत कई विभागों की विस्तार से समीक्षा की गई। अपर सचिव ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, महिलाओं से संवाद
शुक्रवार सुबह अपर सचिव ललित मोहन रयाल ने किंसु और ठीक गांव का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों से मुलाकात कर विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही, ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा
इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थत्यूड़ का निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीषा भारती से अस्पताल में डॉक्टरों और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को गंभीर समस्या बताया और कहा कि इस मुद्दे को शासन तक पहुंचाया जाएगा ताकि जल्द समाधान निकाला जा सके।
अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
अपर सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और प्रभावी तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि विकास कार्यों में गति लाई जाए और आमजन को योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिले।
बैठक में शामिल अधिकारी और जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत, वीरेंद्र राणा, सूरज बिष्ट, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सोनू कुमार त्यागी सहित कई अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।