भारत स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, शिक्षा सत्र 2023-24 की रणनीति पर हुआ मंथन

टिहरी गढ़वाल : भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्थान जनपद टिहरी गढ़वाल के शिक्षा सत्र 2023-24 की प्रथम वार्षिक बैठक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नरेन्द्र नगर में अत्यंत गंभीरता और उत्साह के साथ सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल और माध्यमिक शिक्षा अधिकारी वी.पी. सिंह ने की, जबकि संचालन का कार्य जिला सचिव बी.पी. सिंह यादव ने बखूबी निभाया।
बैठक के दौरान, गत शिक्षण सत्र में आयोजित की गईं विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई। पंजीकरण और नवीनीकरण जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिससे इन प्रक्रियाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। इसके साथ ही, राज्यपाल, प्रधानमंत्री और जिलाधिकारी शील्ड के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में आय-व्यय और शुल्क संरचना पर चर्चा करते हुए, झंडी शुल्क 2023-24 को लेकर विद्यालयों को शीघ्र ही इसे पूरा करने के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में आगामी 24 अगस्त को शिक्षा मंत्री की बैठक के लिए आवश्यक सूचनाओं पर भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित गणमान्य सदस्यों में जिला आयुक्त स्काउट रमेश चंद्र रतूड़ी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट के.एल. शाह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड अनीता उनियाल, जिला संगठन आयुक्त स्काउट राजेश नौटियाल, जिला सहायक आयुक्त गाइड अंजू रानी, कोषाध्यक्ष वी.डी. कुडियाल, जिला मीडिया प्रभारी एवं जौनपुर ब्लॉक सचिव स्काउट मदन मोहन सेमवाल जैसे वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे।
इस अवसर पर, शिक्षा के क्षेत्र में स्काउट और गाइड के महत्व को रेखांकित करते हुए, इस सत्र के लिए ठोस रणनीति तैयार करने पर जोर दिया गया। बैठक ने भविष्य की दिशा निर्धारित करने और छात्रों में नैतिकता, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने का संकल्प लिया।