मुकेश रावत। Fast Khabar24
थत्यूड। व्यापार मंडल थत्यूड की आवश्यक बैठक कृष्णा पैलेस होटल में व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक सजवाण की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिस में मुख्यतः बाजार खुलने का समय सुबह सात से दो बजे तक रखा गया व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक सजवाण ने बताया कि जब तक परिवहन सेवा सुचारू रूप से चालू नहीं होती है तब तक बाजार प्रतिदिन सुबह सात से दो बजे तक खुला रहेगा। इसके साथ ही बाजार की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा हुई और थत्यूड के ढाणा बाजार में भी सफाई कर्मचारी की व्यवस्था की जाएगी इसके साथ ही बाहरी व्यक्तियों जो व्यापार करने आ रहे हैं उनका सत्यापन करने के लिए व्यापारियों ने प्रस्ताव पारित किया।
देखिये वीडियो
साथ ही व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक सजवाण ने व्यापारियों से अपील की है कि दुकानदार के पास जो भी ग्राहक सामान लेने आता है उसके पास मास्क पहना होना अति आवश्यक है दूसरा दुकान में सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर व्यापार मंडल महामंत्री सुनील भट्ट व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष महावीर सजवाण व्यापार मंडल पूर्व महामंत्री अकबीर पवार राकेश सजवाण राम प्रकाश भट्ट जय प्रकाश नौटियाल दिनेश रावत विक्रम रावत एसपी लेखवार देवेंद्र भट्ट नरेंद्र रावत वीरेंद्र थापा अनिल रावत राजेश गौड़ रमेश रावत आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।